FeaturedUttar pradesh

घर के बाहर सोए बुजुर्ग किसान की सर कुचल कर हत्या , पुलिस ने बेटे को हिरासत में लिया


नेहा तिवारी
प्रयागराज- प्रयागराज में होलागढ़ थाना क्षेत्र के रामगुलाब का पुरा मुकंदपुर गाव में बीतीरात राम कुमार सरोज (63) ईट पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी। इब घटना से इलाके में सनसानी फैल गई। सुचना पा कर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।घटना से परिवार में हाहाकार मचा हुआ है पुलिस ने परिवार के ही किसी सदस्य पर शक जाहिर किया है।

रामकुमार सरोज घर के बहार मड़हे में चारपाई पर सोए थे। सुबह उनकी खून से लथपत लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बडी संख्या में ग्रामीण की भीड़ जुट गई। सुचना पाकर पुलिस भी मोके पर पहुंच गई। घटना किसने और किसलिए की है यह सब के मन में सवाल उठ रहा है। खेती किसानी कर के घर का खर्च चलाने वाले रामकुमार की किसी से दुश्मनी भी नही थी।

बड़े बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया

रामकुमार के चार बेटी और दो बेटे है। पुलिस के अनुसार बड़े बेटे हेमंत को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की गई है।

Related Articles

Back to top button