FeaturedJamshedpurJharkhand

ग्रेजुएट कॉलेज के बीएड छात्राओं द्वारा मनाया होली महोत्सव

Jamshedpur;ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन, जमशेदपुर में के बीएड विभाग में होली महोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का शुरुआत प्रभारी प्राचार्य प्रो. डोरिस दास द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके बाद बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव द्वारा प्रभारी प्राचार्य को फूलों का पौधा देकर स्वागत किया. प्रभारी प्राचार्य ने कहा की होली महोत्सव भारत के विभिन्न प्रदेशों में अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है और यह होली हमें बचपन का याद ताजा कर देता है. होली भारत देश का सबसे प्राचीन पर्व है जिसे सभी लोग मिलजुल कर मनाते हैं. उन्होंने सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं, कर्मचारी एवं छात्राओं को ढेर सारी शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर डॉक्टर विशेश्वर यादव ने कहा कि होली का त्योहार गरीबी -अमीरी एवं जात-पात को मिटा कर एकता का संदेश देता है. सभी लोग को प्रेम पूर्वक समाज में रहना सीखाता है. मंच का संचालन नेहा कुमारी एवं एकता डोगरा द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम प्रो जया शर्मा के देखरेख में संपन्न हुआ. इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉक्टर रागिनी भूषण, प्रो राकेश पांडे, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव के अलावा बीएड विभाग के सभी शिक्षिकाएं एवं छात्राएं मौजूद थी

Related Articles

Back to top button