FeaturedJamshedpurSports

गोलमुरी प्रीमियर लीग : बजरंग वारियर व मिस्टू इलेवन ने की जीत से शुरुआत


मनप्रीत कौर
जमशेदपुर खेल : गोलमुरी केबल मैदान के तत्ववाधान में गोलमुरी प्रीमियर लीग के दूसरे दिन का पहला मैच बजरंग वारियर तथा खान इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें खान इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए। 10 ओवर में 66 रन बनाकर आल आउट हो गई। जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बजरंग वारियर की टीम ने 4 विकेट से मैच अपने नाम कर अगले दौर में प्रवेश कर गई। दिन का दूसरा ओर अंतिम मैच आर.आर एल्वेन और मिस्टू इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें मिस्टू एल्वेन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए। 8 विकेट खोकर 100 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर आर एल्वेन की टीम 47 रन पर धराशायी हो गई। और मिस्टू एलेवन ने यह मैच 53 रन से मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

Related Articles

Back to top button