गैलेक्सी एआई का इस्तेमाल करने हेतु सैमसंग की नयी पहल
जमशेदपुर/रांची। मोबाइल एआई के लोकतंत्रीकरण को और अधिक विस्तार देते हुए, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज नए वन यूआई 6.1 अपडेट के माध्यम से और अधिक गैलेक्सी डिवाइसेस पर भी गैलेक्सी एआई फीचर्स उपलब्ध कराने की घोषणा की है। ये अपडेट गैलेक्सी एस23 सीरीज एस23 एफई, जेड फोल्ड5, जेडफिल्पि5 और टेबएस9 सीरीज में उपलब्ध होंगे, जिसकी शुरुआत मार्च के अंत से होगी। हाल ही में लॉन्च की गई गैलेक्सी एस24 सीरीज की तरह, यह अपडेट एक हाइब्रिड अप्रोच के माध्यम से यूजर्स के मोबाइल एआई अनुभव को नई ऊंचाई पर ले जाता है, जो ऑन-डिवाइस और क्लाउड-आधारित एआई को साथ जोड़ता है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में मोबाइल ईएक्सपीरियंस बिजनेस के प्रेसिडेंट और प्रमुख टीएम रोह ने कहा कि गैलेक्सी एआई के साथ हम न केवल मोबाइल एआई के एक नए युग की शुरुआत करना चाहते हैं, बल्कि एआई को और अधिक सुलभ बनाकर यूजर्स को सशक्त करेंगे। यह तो केवल गैलेक्सी एआई की शुरुआत है, क्योंकि हम 2024 के भीतर 100 मिलियन से अधिक गैलेक्सी यूजर्स तक इस अनुभव को पहुंचाना चाहते हैं और साथ ही हम मोबाइल एआई की असीमित संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए नए तरीके अपनाते रहेंगे।