DelhiFeatured

गेरुआ पहनने वाले ये सब आतंकवादी चेहरे… स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर ये क्या कह दिया, मच गया बवाल

राजेश कुमार झा
नई दिल्ली।. गाजीपुरः समाजवादी पार्टी के ने स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने संतों के गेरुए वस्त्र को लेकर उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस पर बयान के बाद उनकी हत्या करने को लेकर इनाम का ऐलान किया गया। ऐसा करने वाले लोग संत नहीं, गेरुआ वस्त्र पहनने वाले आतंकवादी चेहरे थे। उन्होंने यह भी कहा कि देश संविधान से चलेगा। बाबा के बयान से नहीं चलेगा। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद कुछ संतों ने कथित तौर पर उनकी जीभ काटने पर इनाम देने की घोषणा की थी।स्वामी प्रसाद मौर्य गाजीपुर में बुद्ध जयंती के कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने रामचरित मानस की चौपाई पर फिर आपत्ति जताते हुए कहा कि धर्म की आड़ में किसी को नीच नहीं कहा जा सकता। धर्म की दुहाई देकर आप किसी को प्रताड़ित करने के लिए उकसा नहीं सकते, किसी को पढ़ने-लिखने से मना नहीं कर सकते। रामचरित मानस पर विवादित बयान देने के बाद खुद के खिलाफ उठे विरोधों के उग्र स्वरों पर टिप्पणी करते हुए मौर्य ने कहा कि देश में साधु-संतों के भेष में सारे आतंकवादी बोलने लगे। ‘कोई कह रहा था कि स्वामी प्रसाद का सिर काट देंगे। किसी ने तलवार लहराते हुए कहा कि 5 लाख की तलवार खरीदकर लाया हूं। इससे मौर्य की हत्या कर दूंगा। किसी ने कहा कि जो स्वामी प्रसाद मौर्य की हत्या करेगा, उसको 51 करोड़ देंगे। किसी ने 31 लाख तो किसी ने 11 लाख देने की बात कही। किसी ने नाक काटने की बात कही।’

संविधान से चलेगा देश, बाबा के बयान से नहींः मौर्य
मौर्य ने कहा कि ये लोग संत हैं? गेरुआ वस्त्र पहनने वाले ये सारे के सारे आतंकवादी चेहरे थे। उन्होंने कहा कि नक्कारखाने में तूती की आवाज बाबा नहीं बल्कि हजार की संख्या में लोग बोलेंगे तो देश की जनता संज्ञान नहीं लेगी। देश संविधान से चलेगा। किसी बाबा के बयान से नहीं चलेगा। उन्होंने भाजपा पर आरक्षण व्यवस्था ध्वस्त करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज हिंदू कहकर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का वोट तो लेते हैं लेकिन सत्ता में आने के बाद दलितों-आदिवासियों और पिछ़ड़ों के आरक्षण का गला घोट रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

Related Articles

Back to top button