गुलाब फूल देकर पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि का विरोध
जमशेदपुर;पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि का विरोध पोटका प्रखंड कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को करनडीह पेट्रोल पंप में ग्राहकों को गुलाब फूल देकर किया गया। मौके पर कांग्रेस के पोटका प्रभारी अजय मंडल ने कहा की पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में लगातार वृद्धि के कारण आम लोगों की कमर टूटी है। महंगाई की आग किचन से कारोबार तक पहुंच गई है। मूल्य वृद्धि होने से इस पर्व त्योहर में लोगों के बजट का तानाबाना ही गड़बड़ा गया है। गृहिणियों से लेकर कारोबारियों, यातायात से लेकर होटल-ढाबों तक रोजमर्रा की सभी चीजों के दामों में हुई वृद्धि का असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। मौके पर मूौजूद आम लोगों ने भी कहा कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते रेटों का असर सब जगह पड़ा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश सचिव सुबोध सिंह सरदार, ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, जिला सचिव रंजीत झा, सविता राय, सुमित्रा पांडा, रतन रजक, यीशुब कादरी. दीपू आदि उपस्थित थे।