FeaturedJamshedpur

गुरु नानक उच्च विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन जमशेदपुर

जमशेदपुर;गुरु नानक उच्च विद्यालय साकची में राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन बुधवार को हो गया।
पिछले एक पखवाड़े में हुई निबंध, स्लोगन, क्विज और चित्र प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए गए।
प्रधान हरविंदर सिंह मंटू के नेतृत्व एवं डॉ आशा चौबे के मार्गदर्शन में हुए इस पखवाड़े कार्यक्रम में विद्यालय, परिवार घर मोहल्ला स्वच्छता कार्यक्रम चला और नुक्कड़ नाटक भी प्रदर्शित किया गया।
ब्यूटी कुंडू, अभिजीत मिश्रा के अनुसार सरकार का यह कार्यक्रम सराहनीय है क्योंकि इससे अभिभावक भी जुड़े और हम घरों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान का संदेश पहुंचाने में सफल रहे। हमने भी सफाई के महत्व को बेहतर तरीके से समझा है।
डॉक्टर आशा चौबे के अनुसार जूम के माध्यम से प्रत्येक अभिभावकों तक वर्चुअल पहुंच बनाने की कोशिश हुई और उन्हें इस अभियान से जोड़ा गया।
निबंध प्रतियोगिता में अभिजीत मिश्रा रोशनी सरकार एवं डॉली कुमारी, क्विज प्रतियोगिता में सिंटू कुमार हिमांशु कुमार एवं अभिजीत मिश्रा, स्लोगन प्रतियोगिता में आकृति मुंडा, मुस्कान कुमारी एवं सोनी कुमारी और चित्रकला प्रतियोगिता में रोशनी सरकार, पूजा कुमारी एवं कुशनू बोदरा और अमृता कुमारी क्रमश पहले दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे।
मंच का संचालन दिशु कुमारी एवं सिंपी कुमारी ने किया तथा रिया सरकार एवं श्रुति कुमारी ने सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button