FeaturedJamshedpurJharkhand

विधायक रामदास सोरेन के प्रयास से मिला भुवन सबर को 30 लाख का मुआवजा

जमशेदपुर: निर्मल गेस्ट हाउस बिस्टुपुर स्थित में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष सह घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने बताया भुवन सबर पिता उधव सबर ग्राम :भिलाई पाहाड़ी थाना : 1146 खाता – 293 प्लॉट -21एकवा: 1.52 एकड़ वर्णित भुमि में से 0.42 एकड़ भुख्णड जमीन कैनाल निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई थी।विधायक तत्कालीन चंपाई सोरेन द्वारा दिनांक 24/07/2019 को झारखंड विधानसभा में प्रश्न किया गया था !सुचना अधिकार के तहत भुगतान की जानकारी विभाग से प्राप्त करने का प्रयास किया गया।

वर्ष 2021 में विधायक और जिला का जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने झारखंड विधान सभा निवेदन समिति में इस प्रश्न को रखा जहां विभागीय जांच कराकर पता चला कि मुआवजा भुगतान नहीं हुआ है। विभाग द्वारा 30 लाख 24 हजार 566 रुपए भुगतान का आदेश प्राप्त हुआ था।

जिला अध्यक्ष सह विधायक रामदास सोरेन के 5 साल की लड़ाई लड़ने के बाद भुवन सबर को मुआवजा की राशि दिलवाने में सफल हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भुवन सबर, केन्द्रीय नेता शेख बदरुद्दीन, केन्द्रीय नेता प्रमोद लाल, वरिष्ठ नेता लाल्टु महतो, पुर्व जिला परिषद सदस्य पिन्टु दत्ता जिला उपाध्यक्ष सागेन पुर्ती श्यामल सरकार, वीर सिंह सुरेन, राजा सिंह, प्रितम हेम्बर्म, गोपाल महतो, राजेश महतो, श्यामापदो महतो उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button