गुरु की ओट लेकर आशीर्वाद लेने निकली टीम मंटू
जमशेदपुर. साकची गुरुद्वारा कमेटी के अगले प्रधान चुनाव को लेकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की ओट लेकर हरविंदर सिंह मंटू की टीम ने शुक्रवार को आशीर्वाद लेने का अभियान जारी रखा है।
गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकने के बाद रिफ्यूजी मार्केट एवं चावल मार्केट के दुकानदार मतदाताओं से हरविंदर सिंह मंटू मिले और संगत के सहयोग से गुरु घर के सौंदर्यीकरण एवं गुरु नानक तथा मॉडर्न स्कूल के विकास को हुए कार्यक्रम की जानकारी दी।
मंटू ने लोगों को विश्वास दिलाया कि जो अधूरे काम रह गए हैं वे अगले 1 साल में कर लिए जाएंगे।
स्कूल की मान्यता मिले इसके लिए हाईवे पर जमीन देखी जा रही है। जमीन की कमी के कारण मान्यता का मामला लटका हुआ है। इस काम में पांच सदस्य टीम लगी हुई है और संगत की अरदास का परिणाम पक्ष में आएगा। उनके साथ इस अभियान में दलवीर सिंह, अजीत सिंह गंभीर, जुगनू सिंह जुगराज सिंह, डॉक्टर उधम सिंह, त्रिलोचन सिंह पप्पी बाबा, हनी सिंह, हैप्पी सिंह, रविंदर सिंह रिंकू, गोल्डी सिंह, जिम्मी सिंह, टॉबी सिंह, पवी सिंह, जसप्रीत सिंह आदि शामिल थे।