FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
उपकार संघ सोनारी कमल चौक द्वारा श्री श्री शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा का अयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा

जमशेदपुर । उपकार संघ सोनारी कमल चौक द्वारा श्री श्री शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा का अयोजन  बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है यह पूजा का 15वा वर्ष है
इस बार हमारे पूजा 13 ज्योति कलश  के साथ प्रथम दिन माँ  शैल पुत्री की पूजा पूरे विधि विधान की जा रही हैं 
शांति समिति के सेकेट्री सह अधिवक्ता श्री सुधीर कुमार पप्पू , आदित्यपुर के समाजसेवी रणवीर सिंह, राजद केप्रदेश सचिव देव प्रकाश देवता के द्वारा ज्योत प्रज्वलित कार्यक्रम किया गया
अध्यक्ष बसंत साहू , सचिव सतपाल साहू , पंडित जी श्री सुरेश शर्मा जी नरेश बर्मा , कन्हैया यादव नरेश शर्मा, उमाशंकर शर्मा हेमंंत साहू कन्हैया यादव बांटी साहू एवं सद्स्य गण शामिल थे
 
				
