गुड्डी मुखी और उसके नवजात बच्चे की मौत के मामले में परिजन को मुआवजे को लेकर सिविल सर्जन से मिला एक प्रतिनिधिमंडल
जमशेदपुर। शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एम जी एम अस्पताल में घटित घटना में स्वर्गिये गुड्डी मुखी एवम उसके नवजात बच्चे की मौत के प्रकरण में निष्पक्ष जांच और उचित मुवावजै कि मांग को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जमशेदपुर के जिला अध्यक्ष श्री अजीत कालिंदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल सिविल सर्जन पूर्वी सिंहभूम को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि इस मामले को लेकर इससे पूर्व उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम तथा एम जी एम अस्पताल के अधीक्षक को भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष अजीत कालिंदी, जिला महामंत्री पी के करवा, शंभू कुमार राम, जिला उपाध्यक्ष राकेश मुखी जिला मंत्री मिली दास, जिला आई टी सेल प्रभारी ममता मुखी,जिला सह कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, घाघीडीह मण्डल अध्यक्ष संदीप रजक, सुन्दर नगर मंडल अध्यक्ष विश्वनाथ मुखी, परसुडीह मंडल अध्यक्ष दीपक करवा, हीरा मछुआ,दीपक मछुआ,मंटू कुमार राज मुखी एवम अन्य सदस्य मौजूद थे।