FeaturedGiridihGOVERMENTJharkhand

गिरिडीह एसडीएम ने राजनीति दल के नेताओं के साथ किया बैठक, कहा अब नए बूथ नही बनाए जायेंगे


गिरिडीह;चुनावी साल की शुरूआत अब होने को है। तो दूसरी तरफ गिरिडीह जिला प्रशासन भी आने वाले लोकसभा को लेकर सक्रिय दिख रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सदर एसडीएम विषालदिप खलको और सीओ रविभूसण प्रसाद के साथ नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी ने राजनीति दल के नेताओं के साथ बैठक किया।

इस दौरान एसडीएम ने बैठक में जानकारी दिया की अब पूरे सदर विधानसभा में कोई नया मतदान केंद्र नही बनना है। जो मतदान केंद्र जर्जर हो चुके है और जिसमे वोटरों के लिए कोई सुविधा नहीं है।


उसे हटाकर दो किमी के दायरे में नए मतदान केंद्र बनाएं जाएंगे। और इसके लिए कई मतदान केंद्रों का जांच कर लिया गया है। इसमें शहरी क्षेत्र के कई मतदान केंद्र शामिल है। ऐसे में 31 जनवरी तक पुराने मतदान केंद्र को आसपास के किसी भी मतदान केंद्र में शिफ्ट करा लेना है।

मौके पर एसडीएम ने कहा की मतदाता पुनरीक्षण कार्य को पूरा करने के लिए डेट तय हो चुका है। जिन्हे आपत्ति हो, वैसे वोटर वक्त पर आपत्ति दावा दाखिल कर सकते है। एसडीएम ने जानकारी देते हुए कहा की 26 जुलाई को एक और अंतिम बैठक होना है। और इसमें भी राजनीति दल के नेता शामिल होने है।

Related Articles

Back to top button