FeaturedJamshedpur
गरीबों के श्राद्धकर्म मे सहयोगी बने समाजसेवी राजीव रंजन
जमशेदपुर। जुगसलाई विधानसभा अन्तर्गत सलगाझुडी मे गरीब परिवार के पिता का कैंसर बिमारी से देहांत हो गई हैं। पिता का इलाज के दौरान परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है।ऐसे मे स्थानीय ग्रामवासियों ने स्थिति की जानकारी समाज सेवी राजीव रंजन को दिये। समाज सेवी राजीव रंजन ने अविलंब सलगाझुडी पहुंचकर उस गरीब परिवार से मिलकर स्थिति की जानकारी लिये।परिवार को सांत्वना देते हुए बोले मै राजीव रंजन आप के इस दुःखत घडी मे भाई बनकर साथ खडा हूँ और सदैव खडा रहूँगा।गरीब एवं जरुरतमंद नागरिकों का हर स्तर का सेवा मिले यहि उद्देश्य हैं समाज सेवी राजीव रंजन का।इस नेक काम मे,हरेश सुनानी, उदय दास, संतोष पुरी, रमेश कुमार,विप्लव कर,मंगल सोरेन,विजय गोप, बैजू टुडु, दिलीप दास, अर्जुन सुंडी,बबला हेम्ब्रम, शत्रुधन, बिटू, अर्जुन मार्डी, बाबूलाल उपस्थित थे।