FeaturedJamshedpur
गम्हरिया में बोलरो ने पिकअप में मारी टक्कर, पिकअप में सवार एक दर्जन से ज्यादा मजदूर जख्मी
जमशेदपुर. सरायकेला-खरसांवा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के थाना मोड़ के समीप एक बोलेरो की टक्कर से पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा. इस घटना में पिकअप वैन पर सवार आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गये. घायलों मे रविकांत सिंह, कन्हैया राज, संजय कुमार, कैलाश राज, मिथलेश प्रसाद और जीवन बाउरी शामिल है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. सभी को हल्की चोटें आई है. घटना के संबंध में रविकांत ने बताया कि वे लोग कोलेबिरा के रामाकृष्णा कंपनी में काम करते है. नाइट शिफ्ट कर वे लोग गम्हरिया आ रहे थे. थाना मोड़ के पास एक बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे पिकअप वैन पलट गया.