FeaturedJamshedpurJharkhand

मानगो संकोसाई जय प्रकाश नगर में जलापूर्ति नहीं होने के कारण होली नहीं मनाने का लिया फैसला

जमशेदपुर। मानगो संकोसाई जयप्रकाश नगर में पानी की हैं विकराल समस्या । स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपनी विकराल समस्या से अवगत करा कर अपनी परेशानी बताई । स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया लगभग एक महीने से पानी की सप्लाई सुचारू ढंग से नहीं हो रही है 10 से 15 मिनट ही लोगों को पानी मिलता है बार-बार शिकायत करने पर भी कोई अधिकारी मामले की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं दो दिन से तो हाल यह हो गया है कि मात्र पांच मिनट पानी आता है और आधा बाल्टी ही पानी लोगों को मिल रहा हैं होली का महापर्व पानी के बिना कैसे मनाया जाए इससे स्थानीय लोग चिंतित और परेशान हो गए हैं इसलिए स्थानीय लोगों ने फैसला लिया कि पानी के बिना होली का त्योहार मनाना संभव नहीं है इसलिए इस वर्ष हम लोग होली नहीं मनाएंगे । मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने लोगों को होली मनाने की अपील की कहा की होली का त्यौहार ना केवल त्यौहार है बल्कि हिंदू संस्कृति को जीवित रखने का मौका है विकास सिंह ने पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता को दूरभाष में स्थानीय लोगों की परेशानी से अवगत कराया । साथ ही मानगो नगर निगम के अधिकारी को टैंकर से जलापूर्ति करने की बात कही । विकास सिंह ने कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं होगी तो होली के बाद जल संग्राम पीएचडी के कार्यालय और सड़क में किया जाएगा । स्थानीय लोगों ने बताया कि जो आधा बाल्टी पानी मिला वह भी इतना बदबूदार गंदा था कि उसका उपयोग किसी भी काम में नहीं किया जा सकता। मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, जितेंद्र साहू ,राकेश मंडल, प्रभा देवी कौशल्या देवी, पूनम देवी ,उषा देवी, निशा देवी, अंशु देवी, रीना देवी ,पूजा देवी ,धनंजय रजक सोनी देवी ,गणेश कुमार ,जैन मंडल, विजय मंडल, अमित कुमार, सीता देवी, चंपा देवी ,अर्चना देवी, पायल नामता, सीमा देवी ,सोनाली सिंह संतोषी कुमारी ,रीना देवी पंचमी सिंहदेव, मंजू नामता, गायत्री देवी, बीना नामता, राम सिंह कुशवाह, बिट्टू मोदी का मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button