राजेश कुमार झा
गाजियाबा । एक युवक-युवती को रोककर उनके साथ बदसलूकी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो कैलाभट्टा का बताया गया। जिसमें युवती ने बुर्का पहना है। बताया जा रहा है कि कुछ मुस्लिम युवकों ने युवती के साथ जा रहे युवक को हिंदू युवक समझकर रोका और उसके साथ बदसलूकी की। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और कैलाभट्टा क्षेत्र में जांच पड़ताल की।
47 सेकंड के वीडियो में वीडियो बनाने व रोकने वाले युवक युवती को जाने के लिए कह रहे हैं जबकि उसके साथ के युवक को अपने पास रोक रहे हैं। इसी बीच युवती बदनामी के डर से अपना चेहरा छिपाती नजर आ रही है। एसीपी नगर सुजीत राय ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेकर टीमें लगाई गई। वीडियो को ट्रेस कर लिया गया है। वीडियो में नजर आ रहे सभी युवकों व युवती को बुलाया गया। पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि युवक-युवती चेचरे भाई-बहन हैं।
बताया गया है कि युवक युवती के गले में हाथ डालकर जा रहा था। मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने युवती के साथ जा रहे युवक को हिंदू युवक समझकर शक होने पर रोका था। मामले में युवती के साथ जा रहे युवक व रोकने वाले युवक के खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की गई है। आगे की जांच की जा रही है।