कोविड-19 चेक पोस्ट पर तैनात लैब टेक्नीशियन को 3 महीनों वेतन देने में असमर्थ, सिविल सर्जन डॉ जुझारू माझी ने बताया फंड की कमी
जमशेदपुर: (खास महल) सिविल सर्जन ऑफिस अंतरराष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश के संज्ञान में लैब टेक्नीशियनओं का दिसंबर 2021/ जनवरी 2022/ फरवरी 2022 – 3 माह का वेतन नहीं मिलाअंतर जिला कोविड-19 चेक पोस्ट पर तैनात लैब टेक्नीशियन के वेतन का मुद्दा लेकर 19 अप्रैल 2022 को सिविल सर्जन डॉ जुझारू मांझी जी से मुलाकात की गई , सिविल सर्जन जुझारू माझी ने बताया कोविड-19 फंड नहीं होने से तत्काल सभी लैब टेक्नीशियन का 3 महीने से वेतन देने में असमर्थता जताई, अप्रैल से जून महीना आ गया लैब टेक्नीशियन वेतन भुगतान के लिए महीनों दर महीनों सिविल सर्जन ऑफिस की चक्कर लगा रहे ,एसआरके कमलेश ने बताया लैब टेक्नीशियन के वेतन के मुद्दे आज भी कोई कार्रवाई नहीं हुई , पूर्वी सिंहभूम सिविल सर्जन डॉ जुझारू माझी पद में रहते हुए भी इसका हल निकालने में नाकामयाब रहे ,अब इसकी शिकायत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त से की जाएगी।