FeaturedJamshedpur

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख सामाजिक दायित्व निभाते हुए हिन्दू उत्सव समिति ने संगम महोत्सव को फिलहाल के लिए किया स्थगित – अधिवक्ता रविप्रकाश

जमशेदपुर। मंगलवार को हिन्दू उत्सव समिति ने कदमा मंगल सिंह क्लब में एक प्रेस वार्ता को संबोधित गया ओर बताया गया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए आगामी 14 जनवरी को दोमुहानी में तय कार्यक्रम संगम महोत्सव-2022 को फिलहाल के लिए स्थगित किया जाता है, प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से हिन्दू उत्सव समिति के संरक्षक श्री शंकर रेड्डी,श्री मुन्ना सिंह,अध्यक्ष अधिवक्ता रवि प्रकाश,प्रवक्ता श्री सुखदेव सिंह,उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह व रविशंकर पांडेय,अभिमन्यु सिंह उपस्थित थे सभी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता को संबोधित किया
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता रविप्रकाश ने बताया कि समिति द्वारा सोनारी स्थित दोमुहानी घाट पर तय कार्यक्रम संगम महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं कार्यक्रम में हरिद्वार से अतिथि के रूप में पधारने वाले स्वामी चिन्मयानंद जी महाराज का व बनारस से आने वाले सात पांडा का जमशेदपुर आने के लिए टिकट भी हो चुका था,समिति के सैकड़ो कार्यकर्ता दिन रात एक करके महोत्सव को सफल बनाने में लगे हुए थे लेकिन शहर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है और चुकी हिन्दू उत्सव समिति एक सामाजिक संगठन है अतः अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए तत्काल कोर कमिटी के एक आपातकालीन बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम को स्थिति सामान्य होने तक स्थगित कर दिया जाए, कोरोना की स्थिति पूर्णतः ठीक होने पर संगम महोत्सव को धूमधाम से किया जाएगा।

दोमुहानी घाट पर बड़ा कार्यक्रम न करके होगा सिर्फ सांकेतिक कार्यक्रम:- सुखदेव सिंह
प्रेस वार्ता में उपस्थित समिति के प्रवक्ता श्रीसुखदेव सिंह ने बताया कि हिन्दू उत्सव समिति द्वारा शहरवासियों के लिए संगम महोत्सव एक अनोखा धार्मिक व वैदिक कार्यक्रम था जो फिलहाल के लिए टाल दिया गया है लेकिन उक्त कार्यक्रम स्थल पर छोटा सांकेतिक कार्यक्रम किया जाएगा जिसमे नदी का पूजन होगा,शीघ्र ही कार्यक्रम की आगामी तिथि बताई जाएगी

Related Articles

Back to top button