FeaturedJamshedpurJharkhandNational

उप विकास आयुक्त ने किया सभी बीडीओ के साथ समीक्षा बैठक, विकास योजनाओं में प्रगति की ली जानकारी

मिशन मोड में कार्य करें बीडीओ, विकास योजनाओं को दें तेजी

सभी 11 प्रखंड एक टीम की तरह, प्रखडों की उपलब्धि से जिला का इंडिकेटर सुधरेगा : उप विकास आयुक्त

जिला सभागार, जमशेदपुर में उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार ने सभी बीडीओ के साथ बैठक कर प्रखंड क्षेत्र में क्रियान्वित विकास योजनाओं के अधतन प्रगति की समीक्षा की । मनरेगा की समीक्षा में प्रत्येक गांव 5 योजना संचालित किए जाने को लेकर उन्होने कहा कि न्यूनतम के आंकड़े पर फोकस नहीं करना है, 5 न्यूनतम है, सभी बीडीओ यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक गांव 7-8 योजनायें संचालित हों । मनरेगा योजनाओं के संचालन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दी जा सकती है, रोजगार सृजन में मनरेगा की योजनायें काफी अहम हैं। मानव दिवस सृजन में 20 फीसदी बढ़ाने के निर्देश दिए । उप विकास आयुक्त ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिला मजदूरों को जोड़ें। ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजित किये जाएं और योजनाओं का क्रियान्वयन बड़े स्तर पर हो, जिला की टीम द्वारा योजनाओं का स्थल निरीक्षण भी किया जाएगा ।

आवास योजना की समीक्षा में सभी प्रखंडों के लिए अगले एक सप्ताह का लक्ष्य निर्धारित करते हुए 67 आवासों का निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया, ये वो आवास होंगे जिनके दूसरे किश्त का भुगतान हो चुका है । प्रत्येक सप्ताह के गुरूवार को योजनाओं में प्रगति का प्रजेंटेशन अब संबंधित बीडीओ देंगे, अगले सप्ताह पोटका एवं डुमरिया के लिए निर्धारित है । 15वें वित्त से सभी आंगनबाड़ी केन्द्र एवं सरकारी स्कूलों में रनिंग वॉटर की योजना को प्राथमिकता से लेने के निर्देश दिए । जल छाजन मिशन अंतर्गत सत्यापित की जाने वाली योजनाओं में जियो टैग फोटो प्राप्त होने पर ही सत्यापन करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया । जेएसएलपीएस के डीपीएम को सभी इंडिकेटर में सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, पंचायत राज, जिला परिषद के योजनाओं की भी समीक्षा कर सम्बंधित विभागीय पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button