FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर लोकसभा सीट से एक उम्मीदवार ने नाम लिया वापस अब 25 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

जमशेदपुर। जमशेदपुर लोकसभा सीट से एक उम्मीदवार ने नाम वापस ले लिया है। जिस उम्मीदवार ने नाम वापस लिया है। उनका नाम राकेश कुमार है। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया था। गुरुवार को यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीसी आनंद ने मित्तल ने दी। उन्होंने बताया कि कल 32 लोगों ने नामांकन किया था
इनमें से 6 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया था। उनके नामांकन पत्र में खामी पाई गई थी ।अब एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया है। डीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शहर में कुल 673 पोलिंग बूथ ऐसे हैं जहां एक महिला अधिकारी तैनात की गई हैं। 267 बूथ उन इलाकों में है जहां पर्दानशीं महिलाएं रहती हैं। यहां भी एक महिला अधिकारी रहेगी। जो जरूरत पड़ने पर पर्दा नशीं महिला की पहचान करेगी।
इसके अलावा 30 बूथ महिलाओं द्वारा संचालित हैं और एक युवाओं द्वारा संचालित रहेंगे। उन्होंने बताया कि अब तक एक करोड़ 22 लख रुपए की नगदी पकड़ी गई है।
नगदी पकड़ने के लिए 18 उड़न दस्ते बनाए गए हैं। आज उम्मीदवारों को पहचान पत्र भी जारी किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button