FeaturedJamshedpurJharkhandNational

कुल्लूपटांगा छठ घाट की व्यवस्था दुरुस्त करने में जूटे पुरेंद्र

नायुवक दुर्गा पूजा समिति छठव्रतियो एवं श्रद्धालुओं की सेवा के लिए लगाएगी शिविर

*खरकई नदी में गजिया बाराज से छठ पूजा के लिए पानी छोड़े जाने पर आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति ने उपायुक्त को दिया बधाई*

आदित्यपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के पूर्व नवयुवक दुर्गा पूजा कमेटी एवं आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के कार्यकर्ता कुल्लूपटांगा छठ घाट को दुरुस्त करने की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गए हैंl आदित्यपुर नगर निगम द्वारा भी कुल्लूपटागा छठ घाट एवं छठ घाट से लेकर रोड नंबर- 14 पहुंच पथ की साफ सफाई जारी हैl

नवयुवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा छठ घाट पर लाइट, पानी, सुबह के अर्ध के लिए दूध, दातुन, छठव्रतधारीयो के लिए सुबह चाय और नमकीन की व्यवस्था की जा रही हैl पथ प्रकाश एवं छठ घाट पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई हैl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि कुलुपटागा छठ घाट पर प्रातः अर्ध के दिन जरूरतमंदों के बीच गरम कपड़े का वितरण किया जाएगाl

कुल्लूपतांगा छठ घाट की व्यवस्था में राजू सिंह, निरंजन मिश्रा, विनोद सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मिथिलेश झा, सतीश मिश्रा, देव प्रकाश, अधिवक्ता संजय कुमार, आशुतोष गुप्ता, ऋषि गुप्ता इत्यादि लगे हुए हैंl

Related Articles

Back to top button