FeaturedJamshedpurJharkhand

कुरान की तिलावत से शुरू हुआ बादशाह अब्दुर्रहीम रह. उर्फ चुनाशाह बाबा का 55वाँ सालाना उर्स उर्स शरीफ

- जमशेदपुर समेत पड़ोसी राज्यों से अकीदतमंदों का आना शुरू

जमशेदपुर । हज़रत बादशाह अब्दुर्रहीम रह. उर्फ चुनाशाह बाबा का 55वाँ सालाना उर्स शरीफ बिष्टुपुर स्थित दरगाह में रविवार को सुबह 8 बजे कुरान ख्वानी के साथ शुरू हो गया है। इस अवसर पर दरगाह कमेटी के गद्दी नशी ताज अहमद, अध्यक्ष हाजी अब्दुल लतीफ़, उपाध्यक्ष मो नेयाज खान, महासचिव हाजी एस.एम. कुतबुद्दीन, संयुक्त सचिव डॉ जिया अहमद, कोषाध्यक्ष अब्दुल वहाब अंसारी- उप कोषाध्यक्ष हाजी मो वसी के अलावा मदरसा फैज उल उलूम धातकीडीह, कुरान एकेडमी कपाली, जियाइया दारुल किरात आजादनगर के बच्चे, बिष्टुपुर मस्जिद के पूर्व ख़तीब इमाम मौलाना हफीजुद्दीन, बिष्टुपुर मस्जिद के ख़तीब इमाम मौलाना मोहम्मद इजहार अहमद, मौलाना मोहम्मद कलीम कैंसर, हाफिज इबरार अहमद आदि मुख्य रूप से शामिल हुए और क़ुरान पाक की तिलावत कर फातिहा पढ़ा गया।
वहीं सुबह से ही जमशेदपुर के अलावा झारखंड, उड़ीसा, बंगाल और बिहार से अकीदतमंदों का उर्स में शामिल होने के लिए आना शुरू हो गया। चुनाशाह बाबा के दरगाह पर दूर दूर से जायरीन अपनी मुराद लेकर आते है और दरगाह पर चादर पेश करते है।
कल सोमवार को रात 9 बजे से तकरीर का आयोजन होगा जिसमे मुख्य रुप से मौलाना अलाउद्दीन चतुर्वेदी के अलावा बिस्तुपुर मस्जिद के इमाम शिरकत करेंगे।
इस अवसर दरगाह कमेटी के गद्दी नशी ताज अहमद, अध्यक्ष हाजी अब्दुल लतीफ़, उपाध्यक्ष जमुना प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष मो नेयाज खान, महासचिव हाजी एस.एम. कुतबुद्दीन, संयुक्त सचिव डॉ जिया अहमद, कोषाध्यक्ष अब्दुल वहाब अंसारी- उप कोषाध्यक्ष हाजी मो वसी के अलावा सदस्यों में राजू चंद्र कुमार, शेख सलाहुद्दीन, विश्वनाथ प्रसाद, मो अब्बास, इम्तियाजुद्दीन, फ़ारूक़ अहसान, कासिम, पी वेंकट राव, मो हनीफ, गुलाम मुश्तुफा, मो अफजल, अजीबुल अंसारी, राम अवतार और ए. एस खान आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button