कुणाल षाडंगी ने टीएमएच अस्पताल में इलाजरत मरीज की हुई निधन के 3 लाख 10 हजार के बिल को कराया माफ
जमशेदपुर। जमशेदपुर साकची गुरूद्वारा बस्ती निवासी दिलीप नामता जो की साइकल में मछली बेचते थे। जिनका विगत दिनों टीएमएच में ईलाज के दौरान निधन हो गया था। उनका अस्पताल का बिल 3,10,000/ परिवार राशि भुगतान करने में असर्मथ थे। भाजपा साकची मण्डल महामंत्री रॉकी सिंह ने कुणाल षाड़ंगी को इसकी जानकारी दी और अविलंब इस पर हस्तक्षेप का आग्रह किया। अस्पताल प्रबंधन से कुणाल सारंगी ने बात कर बिल माफ़ करवाया । मंगलवार को कुणाल सारंगी जी मृतक दिलीप ममता के परिवार से मिले और उन्हें इस दुख भरी घड़ी में साथ देने का आश्वासन दिया । उनके साथ साकची मंडल के महामंत्री रॉकी सिंह, जोगिंदर सिंह जोगी,मंडल की मंत्री लकी कौर,महिला मोर्चा महामंत्री ममता, भाजपा कार्यकर्ता राजेश मंडल,गौतम दास ,रेणु दास,कमलजीत कौर,साहिल, अमन, भरत,सूरज,सोमा,पूजा और काफी संख्या में बस्ती वासी वहां उपस्थित थे। इस मदद और नेक कार्य के लिए परिवार और बस्ती वासियों ने कुणाल सारंगी का अभार व्यक्त किया।