FeaturedJamshedpurJharkhand

कुणाल की पहल पर धालभूमगढ के मॉडल स्कूल के छुटे हुए छात्र छात्राओं के लिए आयोजित होगी विशेष परीक्षा

जमशेदपुर। धालभूमगढ़ के मॉडल विद्यालय के वर्ग 9 में अध्ययनरत 17 छात्र छात्राओं का पंजीकरण नहीं होने के कारण ये विद्यार्थी वर्ग 9 की वार्षिक परीक्षा 2023 से वंचित रह गए थे।

लगातार कई दिनों से छात्रों व अभिभावकों द्वारा भूख हडताल और कई अन्य आंदोलन किए गए थे लेकिन अब तक शिक्षा विभाग दकी ओर से कोई ठोस निर्णय नही लिया जा सका था जिससे अभिभावको और छात्र छात्राओं के बीच असमंजस की स्थिति थी। कुछ दिनों पहले अभिभावको ने कुणाल षडंगी के साथ नरसिंहगढ में बैठक की थी। कुणाल ने राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह जी से फोन पर बात कर समस्या के समाधान का आग्रह किया था।

आज उनके आदेश पर राज्य के शिक्षा सचिव के रवि कुमार के साथ उन छात्र छात्राओं के कुछ अभिभावकों व भाजपा जिला मंत्री अजय साहा की उपस्थिति में कुणाल षडंगी ने रांची स्थित शिक्षा विभाग के सचिव कार्यालय में वार्ता की।

वार्ता के तुरंत बाद शिक्षा सचिव ने झारखंड अधिविद्य परिषद के अध्यक्ष को इन छुटे हुए छात्र छात्राओं के लिए अगस्त महीने में ही पंजीकरण व विशेष परीक्षा आयोजित करवाने का आदेश दिया।

अभिभावकों और छात्र छात्राओं नें कुणाल षडंगी, मुख्य सचिव व शिक्षा सचिव का आभार जताया।

Related Articles

Back to top button