चाईबासा । गुवा थाना कांड सं0-23/20 के फरार अभियुक्त के विरूद्ध पिरटाँड़ थाना के सहयोग द्वारा विशेष छापामारी अभियान चलाया गया एवं बेलाटाँड़(जोनराबेड़ा) गांव में सशस्त्र बल के साथ कुख्यात नक्सली चमन उर्फ लम्बू उर्फ करमचन्द हाँसदा उर्फ करमचन्द सोरेन ,पिता-स्व0 बेनीराम सोरेन उर्फ मांरग हाँसदा ,सा0- बेलाटाँड़(जोनराबेड़ा) थाना-पिरटाँड़ ,जिला-गिरिडीह के घर पर विशेष छापामारी करते नक्सली के घर पर इश्तिहार चिपकाया। साथ ही गांव वालों के सहयोग से डुगडुगी बजाते हुए चौक-चौराहों पर ग्रामीण से पुछताछ किया गया। तथा ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कई वर्षों उक्त नक्सली घर नहीं आया हैं। इसके संबध में कोई सूचना मिलने पर आत्मसमर्पण करने के ग्रामीणों से कहा गया।
Related Articles
उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास का इस्तीफा राष्ट्रपति ने की मंजूर, कई राज्य के राज्यपाल बदले गए
December 24, 2024
कांग्रेसियों ने निकाला बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च
December 24, 2024
पूरे देश बाबा साहब अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी : रामहरि गोप
December 24, 2024