FeaturedJamshedpurJharkhand

कीड़ा भारती का चौथा राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ के वाटर पार्क में संपन्न हुआ

जमशेदपुर। दिनांक १६ से १८ दिसंबर २०२२ को क्रीड़ा भारती का चौथा राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ स्थित वाटर पार्क रिसोर्ट में राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सैनी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। १६ दिसंबर को सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबळे जी ने तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का अपने आशीर्वचन से शुभारंभ किया। दत्तात्रेय होसबळे ने जीवन में खेल का महत्व था खेल के छेत्र में क्रीड़ा भारती के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ मेडल प्राप्त करने के लिये नहीं अपितु आनंद के लिए खेलें ।समापन सत्र में उतर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश यादव उपस्थित हो अखिल भारतीय क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में उत्तीर्ण हुए बच्चो को सम्मानित किया। मंत्री ने आने वाले दिनों में क्रीड़ा भारती खेल और खिलाड़ी के लिए अच्छे अच्छे कार्य करते रहे इसके लिये शुभकामनाएं दिए तथा प्रधानमंत्री का फिट इंडिया कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिये धन्यवाद किया। क्रीड़ा भारती के

अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर ने २०२५ तक क्रीड़ा भारती के कार्यो को सभी प्रखंड तक ले जाने की आह्वान किए। प्रसाद महानकर ने क्रीड़ा केंद्र को जनजातीय समूह से लेकर महानगरों तक ले जाने का भी आह्वान किया तथा आगामी तीन वर्षों में ५ हजार क्रीड़ा केंद्र चलाने का लक्ष्य रखा हैं। महामंत्री राज चौधरी ने गत वर्षों में क्रीड़ा भारती द्वारा हुए कार्यक्रमों का वृत्त दिया एवं कहा कि क्रीड़ा भारती सिर्फ खिलाड़ियों को नहीं अपितु १४० करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करता है, अपना उद्देश्य ‘स्वस्थ भारत समृद्ध भारत’ बनाना है।अधिवेशन में कार्याध्यक्ष चेतन कुमार कश्यप, उपाध्यक्ष नारायण सिंह राणा, राष्ट्रीय शारीरिक प्रमुख एवं क्रीड़ा भारती के पालक अधिकारी जगदीश जी, ओलेंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त, देवेन्द्र झझरीया सहीत दर्जनो ओलंपियन,द्रोणाचार्य एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी, राष्ट्रीय पदाधिकारी तथा ४५ प्रांत के ५३८ अधिकारी उपस्थित रहें। झारखंड प्रांत से क्षेत्र प्रमुख ललन सिंह, मातृ शक्ति क्षेत्र प्रमुख शकुन्तला मिश्रा, अध्यक्ष फूल सिंह, मंत्री राजीव कुमार, सह मंत्री संजीत कुमार रॉय, प्रांत संपर्क प्रमुख कौशल सिंह, प्रांत क्रीड़ा केंद्र प्रमुख रवींद्र टुड्डू, प्रांत युवा प्रमुख मोनू शुक्ला , प्रांत कार्यालय प्रमुख झेन चौधरी, प्रांत सूर्यनमस्कार प्रमुख रफ़िया नाज़ एवं धनबाद विभाग संयोजक मनोज कुमार राय उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button