किसानो के मांगो को अनदेखी कर रही सरकार
नेहा तिवारी
प्रयागराज। भारतीय किसान युनियन भानु चल रहे अनवरण धरना आमरण अनशन के रुप मे किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष राजू चौबे एंव मंडल महामंत्री केके मिश्रा ने भोजन का त्याग करते हुए आमरण अनशन शुरु कर दिया धरना मे उपस्थित किसानो ने उपरोक्त नेताओ का जीन्दाबाद करते हुए नारे लगाए 2 दिन से चल रहे धारने को सामाप्त करने के लिए उप जिलाधिकारी कोरांव अभिनव कन्नौजिया तथा तहसीलदार कोरांव डां0 विशाल शर्मा किसानो से वार्ता करने का पूरा प्रयास किया लेकिन किसान नेता अपनी मांगो को लेकर अडे रहे। जहा रात मे तहसील प्रांगण मे बिजली व प्रकाश की सुविधा न होने पर तहसील प्रशिशन पर आक्रोश व्यक्त किया तो वही धरने को संबोधित करते हुए केके मिश्रा ने कहा कि आज जिस तरह से शासन प्रशाशन किसानो की आनदेखी कर रहा है। इससे कहीं ना कहीं अधिकारीयों की भ्रष्टाचार मे संलीप्तता नजर आ रही है। जिला अध्यक्ष राजू चौबे ने कहा की किसान हित मे अगर जान भी जाएगी तो परवाह नही करुगा पर बिना समस्या का हल लिए तहसील नही छोड़ कर जाउगा । इस मौके पर विपक्षी दलो के नेताओ और कार्यकर्याओ ने किसानो के समस्याओ के लेकर चल रहे धरना स्थल पर पहुच पर समर्थन दिया। । इस मौके पर समाजवादी के साथ सैकडो़ किसान मौजूद रहे।