FeaturedJamshedpurJharkhandNational

प्रसिद्ध व्याकरणाचार्य एवं भाषा वैज्ञानिक श्री कमलेश कमल “गोस्वामी तुलसी दास सारस्वत सम्मान – 2023 ” से सम्मानित होंगे

जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा इस वर्ष हिन्दी साहित्य एवं सेवा के क्षेत्र का राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान “गोस्वामी तुलसी दास सारस्वत सम्मान -2023” तुलसी जयंती समापन समारोह के अवसर पर हिन्दी के सुप्रसिद्ध विद्वान, व्याकरणाचार्य एवं भाषा वैज्ञानिक श्री कमलेश कुमार कमल को प्रदान किया जाएगा । जिसके अन्तर्गत स्मृति चिन्ह, श्रीफल, अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं ₹51,000 की नगद राशि दी जाएगी । आपका जन्म बिहार राज्य के पूर्णिया जिले में हुआ । 2007 में UPSC पास कर वर्तमान में आप झांसी में ITBP में डिप्टी कमांडेंट हैं । आपके फेसबुक पेज ‘कमल की कलम’ प्रतिमाह 6-7 लाख पाठकों द्वारा पढ़ा जाता है। अब तक आपकी 2000 से अधिक आलेख, कविताएं, कहानियाँ, सम्पादकीय, आवरण कथा, समीक्षा आदि प्रकाशित हो चुकी हैं। हिन्दी के विभिन्न शब्दकोशों के निर्माण में आपकी महती भूमिका रही है। आपके बेस्टसेलर पुस्तक “भाषा-संशय-शोधन ” को गृह-मंत्रालय ने अपने सभी अधीनस्थ एवं संबद्ध कार्यालयों को अधिकाधिक उपयोग करने हेतु निर्देशित किया है।
उपरोक्त सम्मान तुलसी जयंती समापन समारोह 27 अगस्त , अपराह्न 5 बजे तुलसी भवन मुख्य सभागार में प्रदान किया जाएगा।

कमलेश कमल एक परिचय
जन्म : 01-09-1982, पूर्णियाँ (बिहार)। हिंदी के चर्चित वैयाकरण एवं भाषा-विज्ञानी
गृह मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय की विभिन्न हिंदी परियोजनाओं में महत्त्वपूर्ण भूमिका
साहित्य का विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय सम्मान -2023।
टायकून इंटरनेशनल द्वारा देश के 25 चर्चित ब्यूरोक्रेट्स में शामिल
न्यासी : भारत संस्कृति न्यास
संपादक : राष्ट्रवाक्
सह-संपादक : संस्कृतिपर्व पत्रिका
#विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में संपादकीय अनुभव। भाषा-विज्ञान और व्याकरण की बहुचर्चित 1-बेस्टसेलर पुस्तक : भाषा-संशय-शोधन, गृह-मंत्रालय ने अपने सभी अधीनस्थ एवं संबद्ध कार्यालयों को प्रभात-प्रकाशन से प्रकाशित इस पुस्तक के अधिकाधिक उपयोग करने हेतु निर्देशित किया है। हिंदी के विभिन्न शब्दकोशों के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका
1-बेस्टसेलर उपन्यास– ऑपरेशन बस्तर : प्रेम और जंग (यश पब्लिकेशन्स)
फेसबुक पेज– ‘कमल की कलम’ (प्रतिमाह लगभग 6-7 लाख पाठकों द्वारा पढ़ा जाता है।) संप्रति– आईटीबीपी में डिप्टी कमांडेंट, विगत 15 वर्षों से शब्दों की व्युत्पत्ति एवं शुद्ध-प्रयोग पर विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में निरन्तर लेखन।
दैनिक जागरण में ‘भाषा की पाठशाला’ नाम से स्थायी स्तंभ
2000 से अधिक आलेख, कविताएँ, कहानियाँ, संपादकीय, आवरण कथा, समीक्षा आदि प्रकाशित। अँगरेज़ी में भी समानांतर लेखन। इलाहाबाद-विश्वविद्यालय, वनस्थली-विद्यापीठ, एमिटी-विश्वविद्यालय, दिल्ली-विश्वविद्यालय, भारतीय जनसंचार संस्थान सहित देश-भर के विश्वविद्यालयों में ‘भाषा-संवाद: कमलेश कमल के साथ’ कार्यक्रम का संचालन।
‘संघ लोक सेवा आयोग’ मुख्य परीक्षा हेतु हिंदी एवं निबंध की निश्शुल्क कक्षाओं का संचालन।

Related Articles

Back to top button