FeaturedJamshedpurJharkhand

किताीह गांव गोट बोंगा पुजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न

जमशेदपुर। किताडीह गांव में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गोट बोंगा( पूजा) सोहराय की पूजा की गई जिसमें सभी इष्ट देवता मरांग बुरू ग्राम देवता ,जाहेर आयो, मोडे को तुरई को आराधना की गई सभी गांव वाले सुखी संपन्न रहे सबके घर परिवार में खुशहाली हो और जो मवेशी है जिसे हम खेतीबाड़ी करते हैं वह सुरक्षित रहें! इस अवसर पर नायके बाबा (पूजारी) महाबीरमुर्मू ने बताया सोहराई गोट पूजा मुख्य रूप से गाय और बैलों को खुश करने हैं गाय और बैल बेजुबान होते हैं और उनकी मेहनत से ही खेतों में फसल तैयार होता है उनके साथ खुशियां को बांटने के लिए या पूजा की जाती है इसके अलावा हर वर्ष अच्छा फसल हो इसके लिए इष्ट देवताओं से प्रार्थना की जाती है पूजा के सभी ग्रामवासी (सोडे)प्रसाद का ग्रहण किये पूजा प्रमुख रुप से शामिल हुए बंगाल माझी, किशुन मुर्मू, सुदम मुर्मू, संजीव हेंब्रम बिदु सोरेन,गुरबा हाँसदा,हेमंत सोरेन,सावन हाँसदा,किशुन सोरेन,खेला सोरेन,राजाराम मुर्मू,होपोन हाँसदा,जुझार बासके, चुन्नू हेंब्रम, गणेश हेंब्रम मंगल सोरेन आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button