FeaturedJamshedpurJharkhand

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने नगर निगम में चल रही योजनाओं की समीक्षा की, कहा निर्माण कार्यों में गुड़वाता जरूरी

अभियंत्रण सेल के सभी अभियंता बैठक में रहे उपस्थित


जमशेदपुर। कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय न मानगो नगर निगम अंतर्गत चल रहे योजनाओं की समीक्षा के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया नगर प्रबंधक, सहायक अभियंता कनीय अभियंता के द्वारा पेवर ब्लॉक के निरीक्षण के दौरान असंतुष्ट होने पर उन सभी संवेदको को नोटिस जारी करने का आदेश जारी किया।कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर निगम में तत्काल चल रहे सभी कार्यों का बारी-बारी से समीक्षा किया और सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंताओं से कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में पूछताछ किया। पदाधिकारी ने कहा पेपर ब्लॉक बिछाने से पहले उसके क्वालिटी की जांच किया जाए तत्पश्चात पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य किया जाए। पेपर ब्लॉक सड़क निर्माण नाली निर्माण आदि की कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा जो भी योजनाएं नगर निगम में चल रहे हैं उन सभी योजनाओं का कार्य समय से पूर्ण हो। कार्यों की गुणवत्ता में कमी आने पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं संबंधित संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी । कार्यपालक पदाधिकारी ने अभियंताओं को निविदा के नियम एवं शर्तों के अनुरूप कार्यों को पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया एवं इकरारनामा नहीं करने वाले संवेदको को यथाशीघ्र एकरारनामा कर कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर सहायक अभियंता संतोष कुमार ,कनीय अभियंता देवेश कुमार ,नंदू कुमार, सुबोध कुमार एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button