कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने वेंडिंग सर्टिफिकेट एवं स्मार्ट आईडी कार्ड का वितरण पथ विक्रेताओं के बीच किया
जमशेदपुर। कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय ने बताया नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के द्वारा अब तक 247 पथ विक्रेताओं का वेंडिंग सर्टिफिकेट एवं स्मार्ट आईडी कार्ड प्राप्त किए गए हैं।
एवं लगभग 500 स्मार्ट कार्ड एवं वेंडिंग सर्टिफिकेट जल्द ही नगर विकास विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा, विभाग द्वारा स्मार्ट कार्ड प्राप्त होते ही वितरण पथ विक्रेताओं को किया जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया पथ विक्रेताओं को उपलब्ध कराए जा रहे स्मार्ट कार्ड पहचान पत्र और वेंडिंग सर्टिफिकेट बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है इन्हें बहुत ही संभाल कर रखने का निर्देश दिया गया।कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया छूटे हुए पथ विक्रेता कार्यालय आकर वेंडिंग सर्टिफिकेट और स्मार्ट आईडी कार्ड के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं जिसमें उनके परिवार का फोटो ग्राफ के साथ आधार कार्ड का देना आवश्यक है कार्यालय द्वारा जांच उपरांत स्मार्ट आईडी कार्ड बनाने के लिए नगर विकास विभाग भेजा जाएगा। इस अवसर पर सीएमएम निर्मल कुमार नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार, सीओ उर्मिला देवी एवं पुष्पा टोप्पो आदि उपस्थित थे।