FeaturedJamshedpur

विभिन्न मांगों को लेकर झारखंडी भाषा संघर्ष समिति ने किया विरोध प्रदर्शन

जमशेदपुर. झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को फोदलोगोड़ा चौक, कालीमंदिर के समीप खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति बनाने, बाहरी भाषा को क्षेत्रीय भाषा के सूची से हटाने, एसटी एससी और ओबीसी का आरक्षण 50 से बढ़ाकर 73 प्रतिशत करने के मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में सबसे पहले फोदलोगोड़ा गांव से कालीमंदिर तक मशाल जुलूस निकाला गया. इसके बाद सभा का आयोजन किया गया.
उपस्थित लोग नारा लगा रहे थे कि हेमंत सरकार वादा निभाओ. वक्ताओं ने कहां कि किसी भी सरकार को काम करने के 2 साल बहुत होता है. हेमंत सरकार खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाने के मुद्दे के साथ सरकार में काबिज हुआ लेकिन सत्ता में आने के बाद इसे भूल गए. चुनाव के दौरान और भी कई मांग किया उनमे से कई पूरा भी किया लेकिन स्थानीय और नियोजन जैसे मांग को भूल गए. साथ ही बाहरी भाषा भाषा को क्षेत्रीय भाषा के सूची में डाला जा रहा है. जिसका हमलोग विरोध करते है. साथ ही मांग करते है कि खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाया जाए. चुनाव से पहले वादा किया था कि एसटी एससी और ओबीसी का आरक्षण 50 प्रतिशतसे बढ़ाकर 73 प्रतिशत करने का था लेकिन दो साल के बाद भी इसे लागू नहीं किया गया. इसे जल्द से लागू किया जाए. कार्यक्रम में मुख्यरूप से राहुल महतो, आकाश महतो ,नारायण महतो ,नरेश महतो, आदिवासी राजकिशोर महतो, छोटू सोरेन , सुमित महतो , आंकुर महतो, दीपक महतो , भास्कर सिंह सरदार , सुजीत सिंह सरदार, समीर तंतुंबई उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button