FeaturedJamshedpur
कारगिल के वीर शहीदों के नाम ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक में लगे पौधे
जमशेदपुर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम ने कारगिल युद्ध वीरों के नाम फलदार एवं छायादार पौधा लगवाने का कार्यक्रम पिछले तीन दिन से चला रहे हैं।केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सहयोग से पौधा उपलब्ध कराया गया था। आज ई सी एच एस पॉलीक्लीनिक जमशेदपुर के ऑफिसर इन चार्ज ब्रिगेडियर पी के झा एवं डॉक्टर कनर्ल ए के होता (अवकाश प्राप्त) को पाँच पौधा संगठन की तरफ से भेंट किया गया।जिसे बच्चे की तरह पालन पोषण करने के लिये आस्वासन मिला।साथ ही कारगिल विजय दिवस की खुशी में लड्डू बांटे गए।
कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह, डॉक्टर कमल शुक्ला जिला सचिव दिनेश सिंह कोषाध्यक्ष अमित कुमार आर एन तिवारी दीपक शर्मा शंकर चौधरी सरोज चीना स्वामी सीमा संतोषी आदि उपस्थित थे।