ChaibasaFeatured

कांड्रा पुलिस ने भटके बच्ची को मां से मिलाकर लौटाई मुस्कान

तिलक कुमार वर्मा
बुधवार को कांड्रा थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के निकट लावारिस हालत में घूमती एक 8 वर्ष की बच्ची को स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को उसके परिजनों से मिलवा दिया. जानकारी के अनुसार समाज सेवी सह झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा नेता अपने निजी काम से गम्हरिया गए हुए थे कांड्रा लौटते समय बच्ची को कांड्रा टोल में बीते बुधवार को लावारिस हालात में घूमती एक 8 वर्षीय बच्ची को देखा था जिसकी सुचना समाज सेवी सह झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा नेता अजित सेन ने कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार एवं झामुमो जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा एवं पंचायत की मुखिया पियो हांसदा को दिया था ।
झामुमो जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा एवं पंचायत की मुखिया पियो हांसदा एवं समाजसेवी सह झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा नेता अजित सेन के सहयोग से गुमशुदा बच्ची की मां घाटशिला निवासी चूड़ामणि देवी गुरुवार को थाना पहुंची और अपनी बच्ची को सही सलामत पाकर स्थानीय पुलिस को धन्यवाद दिया. कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि गुमशुदा बच्ची के मिलने के बाद उसके परिजनों की खोजबीन की जा रही थी. इसके लिए विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क साधा गया था. उन्होंने बच्ची के परिजन मिल जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की दूसरी ओर बच्ची के परिजनों ने भी प्रशासन के प्रति आभार जताया.

Related Articles

Back to top button