कांग्रेस नेता की पुण्यतिथि पर अस्पताल और अन्य जगहों पर फल और नाश्ता कंबल वितरण
जमशेदपुर। कांग्रेस नेता स्व. सुरेन्द्र नाथ पांडेय की 20 वीं पुन्यतिथि पर एमजीएम अस्पताल के मरीजों, बर्मामांइस कुष्ठाश्रम एवं कदमा रंकनी मंदीर के समीप जरूरतमंदों के बीच फल, नाशता एवं कंबल का हुआ वितरण, एमजीएम के डिप्टी सुप्रींटेनडेंट नकुल प्रसाद चौधरी एवं कांग्रेस नेता शैलेश पांडेय रहे मौजूद* स्व सुरेन्द्र नाथ पांडेय मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा उनकी 20 वीं पुण्यतिथि पर शहर के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच फल, नाशता एवं कंबल का वितरण किया गया, सुबह 11 बजे एमजीएम अस्पताल में मेडिसिन, टीबी एवं ग्यानिक वार्ड के मरीजों के बीच एमजीएम के डिप्टी सुप्रीटेंडेंट नकुल प्रसाद चौधरी, झारखंड प्रदेश कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेश पांडेय एवं मेडिसिन के एच ओ डी प्रितेश सरकार द्वारा संयुक्त रुप से मरीजों के बीच फल एवं नाशता के पैकेटों का वितरण किया गया, शाम 4 बजे बर्मामांइस कुष्ठाश्रम में जरूरतमंदों के बीच नाशता के पैकटों का एवं कंबल का वितरण किया गया वहीं शाम 5 बजे कदमा स्थित रंकनी मंदीर के समीप भी जरूरतमंदों के बीच नाशता एवं कंबल का वितरण किया गया एवं शाम 6 बजे उनके केबल टाउन स्थित आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । मौके पर मुख्य रूप से शैल देवी, एमजीएम अस्पताल के डिप्टी सुप्रींटेनडेंट नकुल प्रसाद चौधरी, शैलेश पांडेय, डॉ प्रितेश सरकार, डॉ बिक्रम मूर्मू , डॉ मंगेश दोराई, डॉ आभा झा, सशाधर महतो, नीरज सिंह, यूके शर्मा, मुन्ना पांडेय, टीएन मिश्रा, राज पांडेय, हर्ष पांडेय, महेश यादव सहित अन्य शामिल हुए।