FeaturedJamshedpurJharkhand

कांग्रेस जन द्वारा उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को कर्नाटका के भाजपा विधायक वासन गौड़ा पाटील यत्नल के बेहद आपत्तिजनक के खिलाफ ज्ञापन सौंपा

जमशेदपुर ।कांग्रेस जनों द्वारा उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कर्नाटका के भाजपा विधायक वासन गौड़ा पाटील यत्नल के बेहद आपत्तिजनक बयान जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में सांसद सोनिया गांधी को विषकन्या कहा गया, उसकी तीव्र निंदा करते हुए उक्त भाजपा विधायक को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में डालने की मांग की गईl

कांग्रेस नेताओं ने इस संदर्भ में कहा कि भाजपा का यही चाल चेहरा और चरित्र है एक तरफ तो यह बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का दिखावटी नारा लगाते हैं वहीं दूसरी तरफ इनके विधायक और सांसद कुलदीप सेंगर बृजभूषण शरण और वर्तमान में वासन गौड़ा पाटील यत्नल जैसे विधायक और सांसद लगातार महिलाओं का शोषण, अपमान, और उनकी इज्जत पर हमला करते हैंl जो कि बेहद शर्मनाक आपत्तिजनक और कानून की नजर में दंडनीय है जिस पर राष्ट्रपति महोदय को अपने स्तर पर कदम उठाते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश सरकार को देना चाहिए और चुनाव आयोग तथा उच्चतम न्यायालय को कांग्रेस द्वारा दर्ज शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए ऐसे महिला विरोधी भाजपा नेताओं पर मुकदमा चलाना चाहिएl
ज्ञापन देने वाले कांग्रेस के नेताओं में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव केके शुक्ला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य रियाजुद्दीन खान ,पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान ,पूर्वी सिंहभूम जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती उषा यादव, महिला नेत्री नलिनी सिन्हा, फरहत बेगम, जे गीता, रश्मि निगार, गीता सिंह, शिल्पा चक्रवर्ती मौसमी देवी मोहम्मद अली इमाम, नूर आलम, आदिल खान, मोहम्मद कैफ , गुड्डी वर्मा ,कांग्रेस नेता रंजीत सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल थेl

Related Articles

Back to top button