चाईबासा : जिला कांग्रेस कमिटी , प०सिंहभूम के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास के अभिनंदन समारोह में कांग्रेसियों ने नए ताजगी और दोगुने उत्साह से जिले में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
कांग्रेस भवन चाईबासा में उत्साहित कांग्रेसियों ने झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की उपस्थिति में पुष्प गुच्छ देकर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास का स्वागत किया।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरना हम सभी की अहम जिम्मेवारी है। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके लिए मिल-जुलकर पूरे उत्साह के साथ गांव-गांव तक अभियान चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रखंड और पंचायत स्तर तक सघन अभियान चलाया जाएगा। संगठन में सभी को साथ लेकर नए धारदार और जुझारू संगठन तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया ।
मौके पर झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , प्रवक्ता जितेन्द्रनाथ ओझा , प्रखंड अध्यक्ष ईस्माईल सिंह दास , दिकु सावैयां , नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार , ओबीसी प्रकोष्ठ के रंजीत यादव , सिंगराय गोप , सिकुर गोप , गुरुचरण सोनकर , जितेन्द्र पान , वरीय कांग्रेसी सनातन बिरुवा , संतोष सिन्हा , राकेश कुमार सिंह , संजीव सिंहदेव , लियोनार्ड बोदरा , मोहन सिंह हेम्ब्रम , मुचराय महाली , जहाँगीर आलम , बिजय सिंह सुंडी , राजेन्द्र प्रसाद मुर्मू , हरीश चन्द्र बोदरा , सुशील कुमार दास , राजू कारवा आदि उपस्थित थे ।