FeaturedJamshedpur

कांग्रेस अध्यक्ष बिजय खाॅ के नेतृत्व में कांग्रेसजन रांची रवाना


जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिजय खाॅ के नेतृत्व में कांग्रेसजन रांची रवाना हुए, विगत दिनों यूपी के लखीमपुर खीरी में भाजपा सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र ने गाड़ी से रौंदकर किसानों की हत्या कर दी थी।
एआईसीसी के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी के अध्यक्षता में राज भवन रांची में मौन व्रत का आयोजन किया गया है। जिसके तहत केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को अविलंब बर्खास्त करने, सभी दोषियों को कड़ी सजा देने एवं प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने के लिए आंदोलन किया गया। जिला कांग्रेस के द्वारा माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अगुवाई में राजभवन के समक्ष मौनव्रत में शामिल हुए।
आज के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विजय खाॅ, जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा विधायक प्रतिनि मौलाना अंसार खान,खगेन चंद्र महतो, गुरदीप सिंह, हाजी अब्दुल लतीफ, मोहम्मद अयूब, जिला महामंत्री चंदन पांडे, सौरभ झा, गुलशेर अली, आदिल खान, मोहम्मद अनस सहित कांग्रेजन जमशेदपुर से रवाना हुए।

Related Articles

Back to top button