FeaturedJamshedpur

कश्मीर में आतंकी हमला के खिलाफ रुहुल जमील अहमद के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकला

रोशन कु पांडेय
जमशेदपुर। कश्मीर में हुए आतंकी हमला के खिलाफ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के त रूहुल जमील अहमद के नेतृत्व में साकची गोलचक्कर पर कैंडल जलाकर विरोध किया गया। साथ ही कश्मीर में आतंकियों द्वारा मारे गए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षिका को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। सरकार से मांग की गई कि आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनको फांसी की सजा दी जाए, ताकि आइंदा कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत ना करें। कांग्रेस जनों ने मांग की कि अविलंब आतंकवाद पर लगाम लगाई जाए और जम्मू-कश्मीर के नागरिकों जानमाल की रक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए।
विदित हो कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को जड़ मूल से नष्ट करने का नारा देने वाली भाजपा कि केंद्र सरकार का शासन है और भाजपा के राज्यपाल शासन के मुखिया हैं। इसके बावजूद वहां आतंकवाद अपनी नापाक हरकतों करने में सफल रहा। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्र सरकार द्वारा पूरा जम्मू कश्मीर छावनी में बदल दिया गया है और हर एक नागरिक के पीछे एक पुलिस या सेना का जवान तैनात है। उसके बाद भी अगर आतंकवादी हमले होते हैं और निर्दोष नागरिक मारे जाते हैं यह कहीं ना कहीं भाजपा के कुशासन और कमजोरी तथा स्थिति प्रशासनिक व्यवस्था को दर्शाता है, जो कि चिंतनीय है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व अध्यक्ष रूहुल जमील अहमद के साथ प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के कोआर्डिनेटर रियाजुद्दीन खान, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान, शकील अहमद खान महासचिव कुलदीप सिंह, इंतखाब वास्ती, जमीला, तस्लीमा मलिक, महासचिव सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी अकबर अली राजीव वेदर वाजिद प्रवेश वाजिद अली सैयद दिलनवाज शाहिद इकबाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button