FeaturedJamshedpurJharkhand

कर्मचारी नेता गांगुली के अभिनंदन समारोह में जुटे पदाधिकारी कर्मचारीगण

जमशेदपुर। कर्मचारी नेता शशांक गांगुली के सेवा निवृत्ति के उपरांत मंगलवार के अपराह्न 4.30 बजे ईच गालूडीह कॉम्प्लेक्स,आदित्यपुर परिसर में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया, जिसमे काफी संख्या में कर्मचारी पदाधिकारी शामिल हुए। 33 वर्षों के सेवा काल के बाद उनके सेवा निवृत्ति के इस कार्यक्रम में माहोल में भारीपन था।सरकारी कार्यों के अतिरिक्त गांगुली कर्मचारियों के नेतृत्व करते रहे,प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उन्होंने कर्मचारियों के हित में कई काम किए जिसमे हजारों कर्मियों का नियमतीकरण, प्रोनति,वर्ष 97 में कार्यालय के टूटने पर हजारों कर्मियों को झारखंड में सामंजस्य कराने, स्वर्णरेखा परियोजना को निगम बनाने से रोकने तथा स्थानीय आदिवासी विस्थापित कर्मियों को एक नई पहचान दिलाने में इनकी अहम भूमिका रही है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कर्मचारी नेता श्री प्रणब शंकर ने गांगुली के कर्मियों के लिए अपनी समर्पित भावना की भूरी भूरी प्रशंशा की।कार्यपालक अभियंता श्री लॉरेंस मरांडी ने सॉल ओडाकर तथा बुके देकर गांगुली का स्वागत किया। उपस्थित सभी पदाधिकारी कर्मचारी महिलाओं ने बुके और फूलों की माला से स्वागत किया और गांगुली को उपहार भेंट किए। श्री शिव चरण दे ने गांगुली को समर्पित अभिनंदन पत्र पड़कर सुनाया तथा जिसकी प्रति सबों के बीच बांटी गई। सर्व बिमल सिंह,दुर्गा चरण माझी, कार्तिक चंद्र साव, कार्यपालक अभियंता लॉरेंस मरांडी के आलावा कई पदाधिकारी कर्मचारियों ने अपनी बात रखी। श्री गांगुली ने अपने अनुभव को साझा किया तथा सरकारी कामों से लेकर संघीय कामों में साथ देने के लिए सभी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।सबों से बिछड़ने का दर्द को साझा किया।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के बाद सबों ने एक साथ चाय नाश्ता किए।

Related Articles

Back to top button