FeaturedJamshedpurJharkhandNational

करीम सिटी कॉलेज के वूमेंस सेल ने किया कन्वर्सेशन ऑन एंपावरमेंट पर सेशन

जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज के वूमेंस सेल ने गुरुवार को वूमेन इंस्पायरिंग वूमेन -कन्वर्सेशन ऑन एंपावरमेंट’ शीर्षक से एक इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन किया। इस सेशन की मुख्य वक्ता के रूप में नेशनल स्ट्रेंगटलिफ्ट खिलाड़ी पूजा सन्निग्रही थी। कार्यक्रम की शुरुआत अद्रीजा मलिक ने मुख्य वक्ता और छात्रों के स्वागत के साथ की। मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रियाज़ ने पूजा को मोमेंटो के साथ सम्मानित किया।
करीम सिटी कॉलेज के पूर्व छात्रा पूजा सन्निग्रही ने छात्राओं को अपने जीवन और अपने स्ट्रगल को साझा करते हुए बताया कि छात्र कैसे अपने जीवन में आए मुश्किलों का सामना करे और जिंदगी में हमेशा एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बड़े। इस इंटरेक्टिव सेशन में कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में डॉ. कौसर तसनीम, डॉ. बसुंधरा रॉय, डॉ. फरजाना अंजुम, डॉ. शशि प्रभा और डॉ. मोहम्मद शाहनवाज उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button