चाईबासा । गुवा किरीबुरु थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करमपदा गांव में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब, बियर के साथ करमपदा निवासी आकाश दास (26 वर्ष), पिता संतोष दास को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी संतोष को रविवार को उत्पाद विभाग चाईबासा को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की करमपदा चौक स्थित एक दुकान में शराब की अवैध तरीके से बिक्री हो रही है। इसके बाद शनिवार रात्रि में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान ओडिशा के किंगफीशर कंपनी का 21 केन बियर, झारखंड का आरएस, स्टेरलिंग रिजर्व की 10 छोटी-बड़ी बोतलें बरामद की गई है। पुलिस की औचक छापेमारी से अवैध तरीके से शराब बेचने वालों में खलबली मची है।
Related Articles
मानगो में जमीन विवाद में पड़ोसियों ने डंडे से पीट-पीटकर की हत्या
December 22, 2024
टेल्को मंडल में भाजपा के सदस्यता अभियान का हुआ शुभारंभ, विधायक पूर्णिमा साहू ने घर-घर संपर्क कर सैकड़ों लोगों को दिलाई भाजपा की सदस्यता
December 22, 2024
लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना संघ का संकल्प- अमरप्रीत सिंह काले
December 22, 2024