FeaturedJamshedpur
कमलजित के परिवार को झारखंड सरकार दे सरकारी नोकरी एवं मुआवज़ा :जमशेदपुरी
जमशेदपुर। सिक्ख धर्म प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने कमलजित के परिवार को झारखंड सरकार से परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी व मुआवज़ा देने की अपील की है उन्होंने कहा की वो रोज़ उनके परिवार के सम्पर्क में है कमलजित के परिवार की अगर बात करे तो उसका एक ६ महीने का बेटा है ओर ४ साल की बेटी ओर एक माँ है सिर में पिता का साया भी बचपन में छिन गया था एसे में परिवार कहा जाए उन्होंने कहा की कूवेत की कम्पनी ने मुआवज़े की बात की है पर तुरत देने की बात नहीं कर रही कोई एक साल तो कोई दो साल बाद देने की बात कर रहा है हरविंदर ने कहा की जब ये हादसा हुआ तो कम्पनी के लोग तभी से परिवार को गुमराह करने लगे तो क्या यक़ीन किया जाए की बाद में इन्हें मुआवज़ा मिलेगा हरविंदर ने समाज के लोगों से अपील की है की वो भी अपने स्तर से भी परिवार की मदद करने के लिए आगे आए