FeaturedJamshedpur

रात के अंधेरों में चोरी चोरी मंदिर का निर्माण कार्य करना सनातन धर्म मे नहीं :बाबर खान

जमशेदपुर। ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने आज दिनांक 28,1,2022 को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि झारखंड के चतरा जिला में कब्रिस्तान की भूमि को खेल का मैदान वाली भूमि बताने वाले का नाता जमशेदपुर से जुड़ गया है
जिसका उदाहरण है के जमशेदपुर साकची कब्रस्तान
चारदिवारी के उत्तर की तरफ में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की तयारी का बहाना बना कर टेंट लगवा और चारों तरफ से कपड़ा लगा कर परदा के आड़ में अवैध धार्मिक स्थल का निमार्ण कार्य किया गया इस से पहले भी कुछ शरारती तत्वों द्वारा छोटी मूर्ति रख दिया गया था जिसे बाद में टाटा प्रबंधन और जिला प्रशासन ने हटाया था लेकिन फिर वोही जगह में 25,और 26 जनवरी की रात पक्का चबूतरा बना कर लोहे का एंगल और टीन का सेड डाल कर कट्टर हिन्दू संगठन के ठेकेदारों ने ज़िला प्रशासन को चुनौती दी है
बाबर खान ने कहा आखिर वो चंद लोग कोन है जो शहर के हिंदुओं को बदनाम कर अपनी गंदी मानसिकता को दर्शा रहा है बाबर खान ने कहा कि ये निर्माण पुजा पार्ट के लिए नहीं बलके भविष्य में सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है और हेमंत सोरेन के सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र भी रची जा रही है कुछ भूमि माफिया इस तरह की भूमि को चिन्हित कर धर्म अस्थल की हवा देकर जमीन को बेचने की तयारी करते हैं वैसे लोग भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं आज आदित्यपुर के पास एक बड़ी जमीन को घेर कर कुछ भगवान की तस्वीर रख कर जमीन की बोली लगाई जा रही है
बाबर खान ने कहा में धर्म अस्थल निर्माण कार्य का विरोध नहीं करता हर समाज का अपना आस्था धर्म के प्रति रहता है परंतु धर्म को बदनाम करके अपने रोजी रोटी चलाने वाले एक दो लोग ही हैं जिन का पता जिला प्रशासन को भी लेकिन जिला प्रशासन की बेबसी समझ में नहीं आती के इस तरह के विवादित चेहरे पर करवाई समय रहते क्यू नही कर पाती है ऐसे शरारती तत्वों के पीछे किन लोगों का हाथ है यह भी सार्वजनिक होना चाहिए लगातार शांत शहर के माहौल को बिगड़ने वाले को खुली छूट देकर शरारती तत्वों का मनोबल को बढ़ावा दे रही है जिला प्रशासन
बाबर खान ने कहा साकची थाना क्षेत्र में 30 से जायदा छोटी बड़ी मंदिर है फिर क्या आवश्यकता पड़ गई एक तरफ शिक्षा संस्थाएं एक तरफ मुस्लिम कब्रिस्तान और बीच में फिर मंदिर का निर्माण जहां पहले मुसलमानों का इमामबाड़ा हुआ करता था उसको टाटा प्रबंधन ने हटवाया अब फिर वहां पर मंदिर निर्माण निश्चित रूप से यह चिंता का विषय है आखिरी मंदिर निर्माण के पीछे उनका उद्देश्य क्या है यदि इस तरह के निर्माण पर रोक नहीं लगाई गई तो जमशेदपुर की विधि व्यवस्था भंग हो सकती है
क्यू कि एक बाद एक घटनाएं होती जा रही कभी मुगल गार्डन के नाम पर कालिख पोती जाति है कभी मस्जिद अतिक्रमण की बात की जाती है और अब कब्रस्तान से सट कर अवैध अस्थान पर किसी भी समाज का धार्मिक स्थल का निर्माण रात के अंधेरों में चोरी चोरी करना कोई भी धर्म अनुमती नही देता है और ना सनातन धर्म देता है
बाबर खान ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि कालू बगान कब्रिस्तान सुनारी कब्रस्तान जैसे परमूख कब्रस्तान की भूमि का सीमांकन कराई जाए और उसकी चारदीवारी का निर्देश दिया जाए जो लोग कब्रिस्तान की भूमि को कब्जा किए हैं उसे कब्जा मुक्त कराई जाए
बाबर खान ने कहा मस्जिद, मंदिर,का निर्माण कार्य हो लेकिन अवैध भूमि पर नई वैध भूमि पर हो और अब जरूरत ये है के किसी भी धर्म अस्थल का निर्माण कार्य के लिए जिला प्रशासन N,O,C दे
खान ने कहा 72 घंटा के अंदर यदि साकची क़ब्रिस्तान के पीछे निर्माण को नहीं हटाया गया तो गांधी घाट साकची में 1फरवरी 2022 को 12 घंटा का सत्याग्रह होगा और उस के माध्यम से राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा कि पूर्वी सिंहभूम जिला में वर्तमान की झारखंड सरकार के समय जो हो रहा है वह कभी नहीं हुआ था जिस कारण अल्पसंख्यक समुदाय काफी चिंतित और आक्रोशित है

Related Articles

Back to top button