FeaturedJamshedpurJharkhandNational
कदमा पीपलधारी शिव मन्दिर परिसर में जेएन टाटा की प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण
जमशेदपुर।.संस्थापक दिवस के मौके पर रविवार को कदमा शास्त्रीनगर स्थित पीपलधारी शिव हनुमान मन्दिर में टाटा समूह के संस्थापक जेएन टाटा को पुष्प अर्पित कर उनके अप्रतिम योगदानों के लिए याद किया गया। पीपलधारी मन्दिर समिति के सदस्यों ने मन्दिर परिसर के बगीचे में ही टाटा जी की प्रतिमा स्थापित किया है। रविवार सुबह उक्त प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। मौके पर विशेष रूप से टाटा वर्कर्स यूनियन के कमिटी मेंबर दीप राज रजक की उपस्थिति रही। इस दौरान पीपलधारी शिव हनुमान मन्दिर के अध्यक्ष रूपेश सिंह, फिरतु यादव, धीरज शर्मा, अमित सिंह एवं अन्य मौजूद रहें।