कदमा, तिरुपति संस्था के द्वारा डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कीटनाशक का छिड़काव
जमशेदपुर। कदमा स्थित अनिलशूरपथ क्षेत्र में जूसको यूनियन के प्रेसिडेंट श्री रघुनाथ पांडे के सहयोग से तिरुपति संस्था के द्वारा डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कीटनाशक का छिड़काव गली मोहल्ले के कोने-कोने में तिरुपति की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर शशि आचार्य की देखरेख में किया गया साथ ही घर घर में जाकर जांच की गई ताकि पानी का जल जमाव और गंदगी तो नहीं है साथ ही सभी को डेंगू के प्रति बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी से अनुरोध किया गया कि अपने घर ही नहीं बल्कि अपने आसपास भी साफ सफाई का ध्यान रखें और पानी जमा न होने दें इससे बीमारी फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है इसलिए सभी इसका ध्यान रखें ताकि डेंगू के कहर से बचा जा सके मौके पर जूसको के सुपरवाइजर सुजीत कुमार पिंटू मुखी सतु मादी जैसी मुर्मू संस्था की झारखंड प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर शशि आचार्य एवं शर्मिला सिंह सीमा देवी विभा देवी उपस्थित थे