FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जुगसलाई राणी सती सत्संग समिति के शिविर में 83 यूनिट रक्त संग्रह

जमशेदपुर। शहर की धार्मिक संस्था श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई के संस्थापक स्व निर्मल भारद्वाज की पुण्यतिथि पर रविवार को 21वां रक्तदान शिविर का आयोजन जुगसलाई श्री राणी सती दादी मंदिर के प्रथम तल्ले पर किया गया। सुबह 10 से शाम 04 बजे तक चले शिविर में 83 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। इससे पहले सुबह समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया एवं स्व निर्मल भारद्वाज के परिवार से उनके बड़े भाई ओम प्रकाश, किशन, गोविंद, अदिति एवं ख़ुशी भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक कमल अग्रवाल, समिति अध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया, समिति सदस्य राजेश अग्रवाल, अजय कुमार अग्रवाल आदि ने कहा कि स्व. निर्मल भारद्वाज एक मिलानसार व्यक्ति थे। उनकी कमी हमेशा खलती हैं। उनकी यादें आज भी जिन्दा है। इस अवसर पर मारवाड़ी समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित होकर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया। इसे सफल बनाने में जमशेदपुर ब्लड बैंक की टीम क्रमशः डॉ निर्जला झा, धनंजय प्रसाद, सपन राणा, तापस कुण्ड, समीरन संतरा, रत्नेश कुमार सिंह तथा भीबीडीए के तरूण कान्ति घोष, मानत कुमार सेन, नरेश कुमार, आशीष राय, कृष्णा मजूमदार सहित राणी सती सत्संग समिति की महिलाओं की टीम समेत समिति के सभी सदस्यों का योगदान रहा। इस अवसर पर स्व निर्मल भारद्वाज के परिवार से सुनीता भारद्वाज, अंकित भारद्वाज, अदिति भारद्वाज, खुशी भारद्वाज, पारस भारद्वाज, तृप्ति भारद्वाज, अमित भारद्वाज भी उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन समिति के बैजनाथ शर्मा ने किया। यह जानकारी गोविंद भारद्वाज ने दी।

Related Articles

Back to top button