ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फंड की मानगो गांधी मैदान में इंसाफ महासभा का होगा आयोजन : बाबर खान
जमशेदपुर। इंसाफ माह सभा
23 फरवरी 2024 को तंजीम अहले सुन्नत जमात जमशेदपुर और ऑल इंडिया माइनोरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट द्वारा मानगो गांधी मैदान में,इंसाफ माह सभा,होगी जिस की तायरी को लेकर ओलमाओं की बेठक आज़ाद नगर में हुई। जिस में भारतीय संविधान कि रक्षा, गयानवापी मस्जिद, उत्तराखण्ड की हल्द्वानी मस्जिद का मामला, मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी,जन भावनाओं के विरोध में जबरन CAA,UCC को लागु करवाना और हिंदुस्तान की दूसरी सबसे बड़ी आबादी के साथ लगातार हो रही ना इंसाफी के विरोध में होगा। जो समय दिन के 4 बजे सुरु होगा इस सभा की कामयाबी की जिमेदारी शहर के सभी जिमेदार हिंदुस्तानी करेंगें। ये जानकारी फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान बाबर खान ने आज दिनांक 17/2/24 को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया बाबर खान ने कहा ये सभा राइट टु पोर्टस्ट के तहत बहुत ही संतिप्रिय ढंग से होगा सभा में भाग लेने वाले जुलूस की शकल में नहीं आएंगे। सभा में आने वाले हांथ में तिरंग लेकर आयेंगे किस भी राजनीत पार्टी के विरोध नारेबाजी नही करेंगें। किस भी दूसरे धर्म के खिलाफ नारेबाजी नही करना है। सभा में कंट्रोल के लिए 200 वोलेंटर होंगें। सभा की निगरानी सीसीटीवी कैमरा से होगा। इस बैठक में मुफ्ती जिया उल मुस्तफा मिस्बाही,मुफ्ती असलम रब्बानी,इमाम मौलाना शमशाद क़ादरी,बाबर खान،मनवर हुसैन,मोहम्मद बिलाल, मुफ्ती मोहम्मद जाला साहब, मुलाना शहीद मिस्बाही,इमाम हारून रशीद साहब,इमाम अब्दुल मालिक मिस्बाही,मोहम्मद वसीमुल्ला साहब, अन्य कई मस्जिदें इमाम और मदरसे के प्रधान अध्यापक और सामाजिक न्याय के कार्यकर्ता शामिल हुए।