FeaturedJamshedpur

ऑटो वाले को बचाने के क्रम में महिला ने कार को डिवाइडर में ठोका कोई हताहत नही

जमशेदपुर;मानगो से आ रही महिला अपने बच्चे को ट्यूशन से लाने जाने के क्रम में कदमा बी.एच एरिया के डी रोड के सामने एक ऑटो चालक ऑटो चला कर आ रहे थे उन्हें बचाने के क्रम में महिला ने गाड़ी डिवाइडर में ठोक दिया| घटनास्थल पर पहुंचे बिष्टुपुर थाना के प्रभारी जिन्होंने गाड़ी को अपने हिरासत में ले लिया था| इस घटना में किसी भी इंसान को कोई भी तरह का छती नहीं पहुंचा है लेकिन कार चालक महिला को घटनास्थल से बिष्टुपुर थाना प्रभारी लोगों ने टीएमएच अस्पताल में इलाज के लिए भेजा था| लेकिन किसी भी प्रकार का ज्यादा चोट ना लगने के कारण अस्पताल वालों ने महिला को छोड़ दिया|

Related Articles

Back to top button