FeaturedJamshedpurJharkhand

ऐसे समाज में और भारत के न्यायलयों में लोग यही मानते हैं कि भारत के बिल्डर बईमान होते हैं : अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण सिंह

वे लोग अपने फ्लैट खरीदारों का जम कर हर स्तर पर आर्थिक शोषण करते हैं

जमशेदपुर । बिल्डर फ्लैट का सेल डीड का रजिस्ट्री के समय रजिस्ट्रार और रजिस्ट्री ऑफिस के नाम पर सेल डीड में उल्लेखित वैल्यू का 30 हजार से 40 हजार रूपये तक लेते हैं। सेल डीड का पेपर्स बनाने के नाम पर 10 हजार रुपया तक लेते है।
अधिकतर बिल्डर फ्लैट का वैल्यू का एक प्रतिशत तक फ्लैट खरीदारों से पैसा वसूल रहे हैं। यह आरोप जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण सिंह ने लगाया है । उन्होंने कहा कि
इतना ही नहीं जमशेदपुर के बिल्डर अपने ही वकील के द्वारा सेल डीड का रजिस्ट्री करवाने के लिए फ्लैट खरीदारों को बाध्ये करतें हैं। अगर कोई फ्लैट खरीदार अपना किसी वकील से अपने फ्लैट का रजिस्ट्री करवाना चाहते हैं तो वैसी स्थिति में बिल्डर अपने फ्लैट खरीदारों को काफी तंग और परेशान करतें हैं।
बात दरअसल यह है कि बिल्डर रजिस्ट्री के मामले में अपने अपने वकीलों के द्वारा फ्लैट खरीदारों का शोषण करतें हैं ।

बिल्डरों के वकील रजिस्ट्री के समय फ्लैट ओनर्स से जो पैसा वसूलते हैं । उसमे से 90 प्रतिशत तक पैस बिल्डर अपने रजिस्ट्री करवने वाले वकील से वापस छीन लेता है।

इस ब्यवस्था से जमशेदपुर का रजिस्ट्री ऑफिस और रजिस्ट्रार का छवि को जमशेदपुर के बिल्डर खराब कर रहें हैं |

पैसा लूट रहें हैं बिल्डर और बदनाम हो रहें हैं। रजिस्ट्रार और रजिस्ट्री ऑफिस में कार्यरत लोग।
हम जमशेदपुर के जिला प्रसाशन और जमशेदपुर के रजिस्ट्रार से आग्रह करते हैं कि जमशेदपुर के बिल्डरों का यह गोरख धंधा को बंद करवाने के लिए कोई ठोस कदम उठयें, जिससे कि बिल्डरों के द्वारा झूठी बात समाज में फैलाकर जमशेदपुर के रजिस्ट्री ऑफिस को किया जा रहा बदनामी पर रोक लगे।

Related Articles

Back to top button